Top 5 Best Sci-Fi Hollywood Movies List in 2023
आज कि इस आर्टिकल में आप जानेंगे Hollywood की टॉप 5 मॉन्स्टर टाइप के मूवी के बारे में इस मूवी में आपको अपने से बड़े कई ज्यादा खतरनाक मॉन्स्टर देखने को मिलेंगे यह सभी मूवी एक्शन से भरपूर है आप सभी लोगों को इस मूवी पर एक्शन का सीक्वेंस देखने को मिलेगा और तो और यह सभी मूवी हिंदी में अवेलेबल है तो चलिए आज इस कार्यक्रम को शुरू करते हैं।
1) Pacific Rim
Directed by-Guillermo del Toro
Produced by-Guillermo del Toro,Thomas Tull,Jon Jashni,Mary Parent
Screenplay by-Travis Beacham,Guillermo del Toro
Story-
इस फिल्म की स्टोरी में हमें दिखाया जाता है कि 2013 में कयोजोस नामक एक मॉन्स्टर पृथ्वी पर अटैक कर देता है कयोजोस का कोई फिक्स साइज या शेप नही होता है यह हर बार अलग-अलग शेप या साइज से समुंदर से बाहर आते हैं और लड़ते हैं इन मास्टर से लड़ने के लिए पूरी दुनिया एकजुट हो जाती है। दुनिया के सभी देश मिलकर बड़े-बड़े रोबोट बनाते हैं इस फिल्म में आपको 2025 की टाइमलाइन दिखाई गई है इस फिल्म में आपको जबरदस्त एनिमेशन और दमदार एक्शन देखने को मिलेगा इस फिल्म की अब तक 2 पार्ट आ चुके हैं इस सीरीज की सबसे पहली फिल्म 2013 में आई थी और दूसरी 2018 में आई थी यह मूवी फुल एनिमेशन और एक्शन से भरा पड़ा जो आपको मूवी को अंत तक देखने पर मजबूर ही कर देगी इसलिए इसे एक बार जरूर देखिएगा।
2) Cloverfield
Directed by-Matt Reeves
Produced by-J. J. Abrams,Bryan Burk
Written by-Drew Goddard
Story-
फिल्म की स्टोरी में हमें दिखाया जाता है कि एक सेटेलाइट समुंद्र में क्रैश हो जाता है जिसकी वजह से समुंदर में एक मॉन्स्टर जाग उठता है यह मॉन्स्टर बहुत ही ज्यादा बड़ा और डरावना होता है यह चारों और और तबाही मचाने लगता है इस मॉन्स्टर की बॉडी से बहुत सारे पैरासाइड निकलते हैं और यह पैरासाइड भी तबाही मचाने लगते हैं मिलिट्री की सभी फोर्स इस मॉन्स्टर को रोकने में लगी होती है इस मॉन्स्टर के साथ आगे क्या होता है क्या हमारी पृथ्वी के लोग इसे रोकने में सफल हो जाते हैं इन सभी सवालों का जवाब आपको इस मूवी में मिलेगा तो आपको एक बार इस मूवी को जरूर देखनी चाहिए। एक घंटा 30 मिनट की मूवी 2008 में रिलीज हुई थी यह एक Sci-fi मूवी है और इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7 है.
3) Monster Hunter
Directed by-Paul W. S. Anderson
Produced by-Jeremy Bolt,Paul W. S. Anderson,Dennis Berardi,Robert Kulzer,Martin Moszkowicz
Written by-Paul W. S. Anderson
Story-
फिल्म में हमें दिखाया जाता है मिलिट्री की एक सोल्जर टीम मिशन पर निकली होती है और अचानक उनकी टीम रेतीली तूफानों में फंस जाती है और वो एक दूसरी दुनिया में टेलिपोर्ट हो जाते हैं और उस दुनिया में उसका सामना एक खतरनाक मास्टर से होते हैं अब वह लोग दूसरी दुनिया में कैसे सरवाइव करते हैं यही इस फिल्म में दिखाया गया है इस फिल्म में आपको बहुत ही अजीब अजीब तरह के मॉन्स्टर देखने को मिलेंगे यह मूवी फुल एक्शन से भरपूर है और इसमें एनिमेशन और ग्राफिक का बहुत ही ज्यादा यूज़ हुआ है जो आपको मूवी को देखने के लिए बहुत ही प्रोत्साहित करेंगे 1 घंटे 44 मिनट की यह मूवी 2020 में रिलीज हुई थी और इससे दर्शकों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया था।
4) The Great Wall
Directed by-Zhang Yimou
Produced by-Thomas Tull,Charles Roven,Jon Jashni,Peter Loehr
Screenplay by-Carlo Bernard,Doug Miro,Tony Gilroy
Story-
फिल्मों में हमें दिखाया जाता है दो परदेसी काले पाउडर की सफर में निकलते हैं काला पाउडर एक बहुत ही कीमती चीज है और इस सफर में वे चाइना पहुंच जाते हैं जहां उनकी मुलाकात ताव थे से होती है ताव थे एक तरह के मॉन्स्टर होते हैं जिनकी संख्या बहुत ही ज्यादा होती है ओ बहुत बड़ी तादात में शहरों पर हमला करते हैं इस फिल्म की स्टोरी लाइन बहुत कमाल की है और इसे बहुत ही बेहतरीन से डायरेक्ट किया गया है यह फिल्म शुरुआत से लेकर अंत तक दर्शकों का बहुत ही ज्यादा मनोरंजन करती है 2 घंटे का यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी और यह एक देखने लायक मूवी है जिसमें फूल एनिमेशन का उपयोग किया गया है और यह काफी ज्यादा एक्शन और सिक्वेंस से भरा पड़ा है।
5) The cabin in the Woods
Directed by-Drew Goddard
Produced by-Joss Whedon
Written by-Joss Whedon,Drew Goddard
Story-
इस फिल्म में दोस्तों का एक ग्रुप दिखाया गया है जो सभी कैंपिंग के लिए जंगल में जाते हैं और वहीं से शुरू होता है इन सब का मरने का खेल उस जंगल में बहुत ही अजीब तरह के मॉन्स्टर होते हैं और सभी बारी बारी से उन सभी दोस्तों को मारने लगते हैं यह मॉन्स्टर कौन है और कहां से आए हैं यह जानने के लिए आपको तो यह फिल्में देखनी होगी और इस फिल्म में मॉन्स्टर के अलावा आपको ज़ोंबी भी देखने को मिलेंगे यह फिल्म बहुत रोमांचित कर देने वाली फिल्म है 1 घंटे 44 मिनट की है फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी।
Thanks For Reading !
0 Response to "Top 5 Best Sci-Fi Hollywood Movies List in 2023"
एक टिप्पणी भेजें